छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में तैनात पांच SI का हुआ ट्रांसफर - 5 एसआई का ट्रांसफर

रायपुर में पदस्थ 5 एसआई का तबादला हुआ है. तबादले की वजह क्राइम रेट को घटाना है.

five-si-transferred-in-different-police-station
पांच SI का हुआ ट्रांसफर

By

Published : Jan 16, 2021, 9:24 PM IST

रायपुर: पुलिस विभाग में एक बार फिर फेरबदल किया गया है. रायपुर एसएसपी अजय यादव ने रायपुर जिले के पांच उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है. ऐसा माना जा रहा है कि इससे दूसरे थाने में बढ़ रहे अपराध में कमी लाई जा सकती है. इसके कारण 5 एसआई का तबादला किया गया है.

रायपुर एसएसपी अजय यादव के जारी किए गए आदेश के मुताबिक ढालूदास माणिकपुरी को थाना धरसींवा पुलिस चौकी से रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर भेजा गया है. प्रियेश जॉन का ट्रांसफर आजाद चौक थाना से थाना धरसींवा के सिलतरा पुलिस चौकी किया गया है.

पढ़ें : सरगुजा पुलिस विभाग में प्रशासनिक सर्जरी, 95 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर

जयप्रकाश नेताम का तबादला

वहीं रायपुर एसएसपी अजय यादव ने लल्ला सिंह को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना धरसींवा तबादला किया गया है. इसके साथ ही जयप्रकाश नेताम को रक्षित आरक्षी केंद्र से डीडी नगर थाना भेजा गया है. तापेश्वर नेताम को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना उरला स्थानांतरित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details