छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव, रायपुर में मचा हड़कंप - छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा के दो मंत्री समेत 5 सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने से राजधानी रायपुर में हड़कंप मच गया है. विधानसभा के बजट सत्र दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव, जयसिंह अग्रवाल, विधायक अरुण वोरा, देवव्रत सिंह के बाद अब बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

five Mla Test Corona Positive During Budget Session Of Assembly
छत्तीसगढ़ में एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Mar 12, 2021, 10:33 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मौजूद विधायक एक के बाद एक कोरोना संक्रमित होते जा रहे हैं. शुक्रवार को बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. विधायक शर्मा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है.

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ विधायक अरुण वोरा, देवव्रत सिंह भी बजट सत्र के दौरान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अब बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुल 5 विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. पूरे कोरोनाकाल की बात करें तो अब तक 26 से ज्यादा विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्री को हुआ कोरोना

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को हल्की सर्दी और खांसी के लक्षण हैं. टीएस सिंहदेव 3 मार्च की रात त्रिपुरा गए थे. 4 मार्च को अगरतला में कांग्रेस की बैठक के बाद वे पांच मार्च को रायपुर लौटे थे. बताया जा रहा है, इसी बीच उनमें सर्दी-बुखार के लक्षण दिखे.

कोरोना की चपेट में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

इधर, छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी बीते कई दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे. सीटी स्कैन की रिपोर्ट से जयसिंह अग्रवाल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. लक्षणों के आधार पर टीएस सिंहदेव और जयसिंह अग्रवाल का इलाज घर पर ही किया जा रहा है.

बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव

दोनों मंत्रियों के अलावा 3 विधायक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. खैरागढ़ के विधायक देवव्रत सिंह, दुर्ग ग्रामीण से विधायक अरुण वोरा और अब बलौदाबाजार से विधायक प्रमोद शर्मा भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं. सभी का इलाज जारी है.

शुक्रवार को 447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में 447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 369 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में अब तक 3 लाख 16 हजार 311 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसमें से 3 लाख 88 हजार 54 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 3 हजार 880 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहेदव कोरोना संक्रमित हुए, CM ने कहा- Get well soon

26 से ज्यादा विधायक हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

छत्तीसगढ़ में अबतक 26 से ज्यादा विधायक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इससे पहले दो और मंत्री अनिला भेड़िया और उमेश पटेल कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों में 26 विधायक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

ये विधायक हो चुके हैं संक्रमित

बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा

कोरबा विधानसभा जयसिंह अग्रवाल

अंबिकापुर विधायक टीएस सिंहदेव

दुर्ग ग्रामीण विधायक अरुण वोरा

खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह

गुंडरदेही विधायक अनिला भेड़िया

खरसिया विधायक उमेश पटेल

डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू

भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव

कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम

नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे

बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी

बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर

सामरी विधायक चिंतामणि महाराज

सरायपाली विधायक किश्मतलाल नंद

धरसीवां विधायक अनिता शर्मा

रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह

मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल

खुज्जी विधायक छन्नी साहू

रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक

भाटापारा विधायक सत्यनारायण शर्मा

बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरुधर पुजारी

लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details