रायपुर:कोरोना के कहर से पूरी दुनिया थम गई है. देशभर में लॉकडाउन है. जिसके चलते अपराधिक गतिविधियां पहले के मुकाबले बहुत कम हो गई है. पुलिस लोगों को बार-बार जागरूक कर रही है कि घर से बाहर न निकले, ऐसे में कुछ उपद्रवी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
लॉकडाउन के बीच बकरा चोरी, पांच आरोपी गए जेल - लॉकडाउन में बकरा चोरी
रायपुर के अभनपुर क्षेत्र में लॉकडाउन के बीच बकरा चोरी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी
अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तूता में लॉकडाउन के बीच बकरा चोरी का मामला सामने आया है. गांव के पीतांबर यादव ने अपने एक बकरे की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर गांव के पांच युवकों को बकरा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों पर 12 अप्रैल की मध्य रात बकरा चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोप है.
Last Updated : Apr 13, 2020, 9:11 PM IST