छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तरों में फाइव डे वर्किंग लागू, सीएम बघेल ने गणतंत्र दिवस पर की थी घोषणा - Good news for government employees of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार के सभी सरकारी दफ्तरों में फाइव डे वर्किंग लागू कर दिया गया है. इससे कर्मचारियों को सहूलियत होगी.

Five days working implemented in government offices
छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तरों में पांच डे वर्किंग लागू

By

Published : Feb 2, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 9:33 AM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस पर राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की थी. उस एलान में छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी दफ्तरों में फाइव डे वर्किंग लागू करने की बात कही गई थी. जो अब लागू हो गई है. छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे जुड़े अधिसूचना को लागू कर दिया है. राज्य सरकार का तर्क है कि इसससे कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उप्तादकता बढ़ेगी. अब राज्य सरकार के दफ्तरों में द्धितीय और तृतीय शनिवार के साथ-साथ सभी शनिवार को छुट्टियां रहेंगी.

छुट्टी से जुड़ी अधिसूचना पर राज्य मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों और मैदानी ऑफिसर में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक ड्यूटी का समय निर्धारित किया गया है. ऐसे दफ्तरों में भोजन अवकाश यानी लंच टाइम पूर्व की तरह रहेगा. सभी सरकारी दफ्तरों में फाइव डे वर्किंग आदेश जारी होने के बाद से प्रभावी हो गया है.

Bhupesh Baghel announcement in Jagdalpur: गणतंत्र दिवस पर भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी ये सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी. उन्होंने शासकीय कर्मचारियों के हित में अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार का अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. इसके अलावा सीएम ने सभी सरकारी दफ्तरों में फाइव डे वर्किंग को लागू करने की बात कही थी. जिसे बुधवार से शुरू कर दिया गया.

Last Updated : Feb 6, 2022, 9:33 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details