रायपुर: ट्रक खड़ा करने के दौरान हुए मामूली विवाद में धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था.
प्रार्थी के मुताबिक, 13 जुलाई की रात अलंकार कंपनी उरला से माल भरकर ट्रांसपोर्ट नगर पार्किग नंबर 3 में वो गाड़ी लगाने आ रहा था. जैसे ही बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रात्रि करीब 9:45 बजे ट्रक पहुंचा कि कुछ लड़के हाथ में डंडा, रॉड लिए आगे की गाड़ी को चेक करते प्रार्थी के गाड़ी के पास आए और उनके ट्रक के दोनों तरफ के गेट को डंडे से पीटने लगे. आशीष दुबे, प्रकाश दुबे, रामराज सिंह और रिजवान ने ट्रक ड्राइवर को नीचे उतारा और मारपीट करने लगे.
हेल्पर पर चाकू से किया वार
आशीष दुबे और कुछ लड़के खलासी साइड की गेट खोलकर ट्रक पर चढ़ गए और हेल्पर मोनू जायसवाल वार करने लगे. जिससे मोनू जायसवाल के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. मोनू जायसवाल खून से लथपथ हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.