छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विश्व मात्स्यिकी दिवस: सीएम कार्यालय में मछुआ सम्मेलन का आयोजन, दिल्ली में प्रदेश के 2 मत्स्य पालकों को राष्ट्रीय अवॉर्ड

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में आज विश्व मात्स्यिकी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में सीएम बघेल के साथ-साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद और छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद मौजूद रहेंगे.

World Fisheries Day
विश्व मात्स्यिकी दिवस

By

Published : Nov 21, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 9:53 AM IST

रायपुर: 21 नवंबर को विश्व मात्स्यिकी दिवस (World Fisheries Day) मनाया जाता है. विश्व मात्स्यिकी दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में मछुआ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम सुबह 12 बजे से शुरू होगा. इसके साथ ही सीएम बघेल ने शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने वाले छत्तीसगढ़ के 2 मत्स्य कृषकों को बधाई दी है.

कार्यक्रम में सीएम बघेल 15 मछुआरों को मोटरसायकल, आइस बॉक्स और 2 मछुआरों को ऑटो, आइस बॉक्स का वितरण करेंगे. इसके साथ ही मछुआ आवास निर्माण योजना के तहत सीएम बघेल 10 मछुआ हितग्राहियों को 40-40 हजार रुपए की प्रथम किस्त की अनुदान राशि का चेक देंगे. कार्यक्रम में सीएम बघेल के साथ-साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद और छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद मौजूद रहेंगे.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना काल में मछली का बाजार मंदा, मछुआरों की माली हालत खराब

छत्तीसगढ़ के दो मत्स्य कृषकों को किया जाएगा सम्मानित

विश्व के मछुआरा लोक समुदाय की ओर से 21 नवंबर 2017 को विश्व मात्स्यिकी दिवस (World Fisheries Day) की शुरुआत की गई थी. इस मौके पर जहां छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल ने मछुआ सम्मेलन का आयोजन किया है. वहीं इस अवसर पर भारत शासन की ओर से एपी सिम्पोजियम हॉल, पूसा कैंपस नई दिल्ली में आयोजित समारोह में आज छत्तीसगढ़ के दो मत्स्य कृषकों को मछली पालन के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. सीएम बघेल और कृषी मंत्री ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले मत्स्य कृषकों और संस्थाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

Last Updated : Nov 21, 2020, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details