रायपुर: 21 नवंबर को विश्व मात्स्यिकी दिवस (World Fisheries Day) मनाया जाता है. विश्व मात्स्यिकी दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में मछुआ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम सुबह 12 बजे से शुरू होगा. इसके साथ ही सीएम बघेल ने शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने वाले छत्तीसगढ़ के 2 मत्स्य कृषकों को बधाई दी है.
कार्यक्रम में सीएम बघेल 15 मछुआरों को मोटरसायकल, आइस बॉक्स और 2 मछुआरों को ऑटो, आइस बॉक्स का वितरण करेंगे. इसके साथ ही मछुआ आवास निर्माण योजना के तहत सीएम बघेल 10 मछुआ हितग्राहियों को 40-40 हजार रुपए की प्रथम किस्त की अनुदान राशि का चेक देंगे. कार्यक्रम में सीएम बघेल के साथ-साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद और छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद मौजूद रहेंगे.