छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पहली बार वर्चुअल मैराथन 13 दिसम्बर को, कोविड-19 गाइडलाइन का होगा पालन

छत्तीसगढ़ में पहली बार वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन 13 दिसंबर को किया गया है. कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस दौड़ के प्रतिभागी कहीं भी ग्रुप में नहीं जुटेंगे.

By

Published : Dec 5, 2020, 4:05 PM IST

first virtual marathon in chhattisgarh on 13 December
छत्तीसगढ़ में पहली बार वर्चुअल मैराथन 13 दिसम्बर को

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन 13 दिसंबर को किया गया है. कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस दौड़ के प्रतिभागी कहीं भी ग्रुप में नहीं जुटेंगे. कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक प्रतिभागी घर, उद्यान, मैदान, सड़क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दौडेंगे.

प्रतिभागियों को दौड़ते हुए कुछ सेकेंड का वीडियो और फोटो 13 दिसम्बर को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक हैशटैग के साथ फेसबुक, ट्वीटर पर अपलोड करना होगा. खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने प्रदेशवासियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल मैराथन दौड़ के सफल आयोजन में सहभागी बनने की भी अपील की गई है.

प्रतिभागी वीडियो और फोटो हैशटैग के साथ कर सकते हैं अपलोड

राज्य के हर जिले में 300 से 500 तक पंजीयन करने वाले प्रतिभागियों को टीशर्ट प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन लिंक में वर्चुअल मैराथन दौड़ के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने अधिकृत लोगो और स्लोगन की तस्वीर भी ऑनलाइन उपलब्ध की है. वर्चुअल मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागी इस लोगों का प्रिंटआउट निकालकर अपने सफेद रंग की टी-शर्ट पर चिपकाकर दौड़ते हुए वीडियो और फोटो लेकर हैशटैग कर सकते हैं.

इन लिंक पर क्लिक कर करें पंजीयन

वर्चुअल मैराथन दोड़ में शामिल होने के लिए 4 दिसंबर से पंजीयन शुरू हो गया है. इच्छुक प्रतिभागी खेल व युवा कल्याण विभाग और जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट http://www.sportsyw.cg.gov.in या http://jansamprak.cg.gov.in और http://dprcg.gov.in पर 10 दिसंबर तक पंजीयन करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details