रायपुर: मॉडर्न टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने खास पहल की है. पहली बार कोरबा के सतरेंगा बांगो डैम में क्रूज पर भूपेश कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक 23 फरवरी को होगी.
पहली बार 23 फरवरी को क्रूज पर होगी छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक - korba satrenga cabinet meeting
23 फरवरी को कोरबा के सतरेंगा में प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी. सतरेंगा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए यह बैठक क्रूज पर होगी.
बता दें कि सतरेंगा को वॉटर टूरिज्म हब के तौर पर विकसित किया जाएगा, जिसे लेकर राज्य सरकार ने नया प्रयोग करने का फैसला लिया है. कैबिनेट की बैठक में क्रूज पर मीटिंग करने का प्रस्ताव आया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सतरेंगा बांगो डैम को विकसित करने के लिए प्रस्ताव को स्वीकार किया है. दूसरी ओर 24 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्रूज में कैबिनेट बैठक को लेकर बताया कि, 'छत्तीसगढ़ में नक्सल के अलावा बहुत सारी चीजें भी हैं. यहां बहुत कुछ देखने को है. छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट की बैठक यहां रखी गई है. वहीं यह बहुत अच्छी जगह है और बहुत से लोग इसे नहीं देख पाए हैं.'