रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार "मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज" प्रतियोगिता होने जा रहा है (Chief Minister Trophy India International Challenge). इस प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में भारत के अलावा 11 अन्य देशों से बैडमिंटन के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यह मुकाबला मंगलवार को मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. इस टूर्नामेंट में 20 और 21 सितंबर को क्वालीफाई राउंड होंगे. वहीं 22 से 25 सितंबर तक मुख्य ड्रॉ होंगे (badminton International matches in Chhattisgarh).
विजेता को मिलेंगे 15 हजार डॉलर: मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में पुरुष एकल, पुरुष युगल, महिला एकल, महिला युगल एवं मिश्रित युगल मुकाबले खेले जाएंगे. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी को 15 हजार डॉलर दिए जाएंगे.