छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ओलंपिक क्वॉलीफाई राउंड में पहुंचने वाले छत्तीसगढ़ से पहले खिलाड़ी बने दीपेश सिन्हा - First player

पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत दीपेश सिन्हा इंडिया टीम से वालीबॉल प्लेयर हैं. जिन्होंने अपने खेल के दम पर कई मेडल भी जीते हैं. इस साल ओलंपिक क्वॉलीफाई राउंड में पहुंचने वाले पहले छत्तीसगढ़ के पहले खिलाड़ी दीपेश सिन्हा ने ETV भारत से की खास बातचीत.

ओलंपिक क्वालीफायर राउंड में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी- दीपेश सिन्हा
ओलंपिक क्वालीफायर राउंड में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी- दीपेश सिन्हा

By

Published : Dec 11, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 7:55 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत दीपेश सिन्हा इंडिया टीम से वॉलीबाल प्लेयर हैं. उन्होंने नेपाल में हुए साउथ एशियन गेम सीनियर वालीबॉल में भारतीय टीम से खेले और गोल्ड मेडल हासिल किये हैं. इसके अलावा वे पाकिस्तान को भी फाइनल मैच में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं.

दीपेश सिन्हा से खास बातचीत

दीपेश सिन्हा से खास बातचीत
'साउथ एशियन गेम में 7 देशों की टीम शामिल हुई थी, जिसमें इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल में हराया था. इससे पहले एशियन चैंपियनशिप में इंडिया पाकिस्तान से मैच हार गया था. इस दौरान काफी कुछ बातें टीम को सुननी पड़ी थी, लेकिन पाकिस्तान को फाइनल में हराकर गर्व महसूस हो रहा है.'

सिन्हा ने बताया कि ओलंपिक गेम का क्वॉलीफाई मैच चाइना में होने वाला है. यह मैच 7 जनवरी से 13 जनवरी 2020 को चाइना में होगा, जिसमें एशिया की टॉप 8 टीमें एक दूसरे से मुकाबला करेगी. वहीं अगर इस मैच में इंडिया की टीम फर्स्ट आती है तो इंडिया वालीबॉल टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हो जाएगी.

टीम कर रही अच्छा प्रदर्शन
दीपेश ने बताया, 'वालीबॉल की जो टीम है वो पिछले दो-तीन सालों से अच्छा खेल रही है. उम्मीद है कि इस बार टीम जरूर क्वॉलीफाई कर सकती है. इंडिया टीम में अभी यंग खिलाड़ी बहुत अच्छा खेल रहे हैं. इंडिया टीम को भरोसा है कि हम जीत सकते हैं और ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई भी होंगे.'

दीपेश सिन्हा को मिल चुके हैं कई अवार्ड
बता दें, दीपेश सिन्हा को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्योत्सव के दौरान गुंडाधुर सम्मान (राज्य अलंकरण पुरस्कार 2018-19) से सम्मानित किया गया है. 2015 में शहीद राजीव पांडेय वार्ड से सम्मान मिला है.

पढ़े: आखिर आत्महत्या पर क्यों उतारू हैं सुरक्षा बल के जवान ?

दीपेश ने कई देशों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है, इसमें ईरान, तुर्की, अफ्रीका, कतर, इंडोनेशिया और नेपाल जैसा देश शामिल है.

यह है अचीवमेंट

  • यूथ एशियन चैंपियनशिप 2010 में चौथा स्थान
  • जूनियर एशियन चैंपियनशिप 2012 में चौथा स्थान
  • जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2013 तुर्की में आठवां स्थान
  • सेशेल्स नेशनल डे चैंपियनशिप 2015 अफ्रीका में पहला स्थान
  • 13वें साउथ एशियन गेम्स नेपाल 2019 में पहला स्थान
Last Updated : Dec 11, 2019, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details