छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के पहले चरण में 66 फीसदी मतदान

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो गए हैं. अभी तक जारी आंकड़ों के हिसाब से पहले चरण में कुल 66 फीसदी मतदान हुए हैं.

First phase of panchayat elections
पंचायत चुनाव के पहले चरण

By

Published : Jan 29, 2020, 10:39 AM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ में मंगलवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में 66 फीसदी मतदान हुए हैं. मतदान के साथ कई जगहों पर परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं. हालांकि अभी भी कुछ क्षेत्रों से परिणाम आना बाकी है, परिणाम के साथ मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि हो सकती है.

पहले चरण के पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में सुबह से लेकर शाम तक खासा उत्साह देखा गया. इस बार चुनाव में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं मतदान केंद्रों में अधिक संख्या में देखीं गईं. सबसे अधिक 79 फीसदी वोटिंग दुर्ग जिले में हुई है. वहीं अति संवेदनशील और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान कम हुआ है. बस्तर के कोंडागांव में सबसे कम 43 फीसदी मतदान हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details