रायपुरःछत्तीसगढ़ में मंगलवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में 66 फीसदी मतदान हुए हैं. मतदान के साथ कई जगहों पर परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं. हालांकि अभी भी कुछ क्षेत्रों से परिणाम आना बाकी है, परिणाम के साथ मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि हो सकती है.
पंचायत चुनाव के पहले चरण में 66 फीसदी मतदान - raipur news
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो गए हैं. अभी तक जारी आंकड़ों के हिसाब से पहले चरण में कुल 66 फीसदी मतदान हुए हैं.
पंचायत चुनाव के पहले चरण
पहले चरण के पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में सुबह से लेकर शाम तक खासा उत्साह देखा गया. इस बार चुनाव में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं मतदान केंद्रों में अधिक संख्या में देखीं गईं. सबसे अधिक 79 फीसदी वोटिंग दुर्ग जिले में हुई है. वहीं अति संवेदनशील और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान कम हुआ है. बस्तर के कोंडागांव में सबसे कम 43 फीसदी मतदान हुआ.