छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

45 दिनों बाद जब घर लौटे प्रवासी, चेहरे पर दिखी ऐसी खुशी - रायपुर रेलवे स्टेशन

दिल्ली से बिलासपुर के लिए चली पहली स्पेशल ट्रेन रायपुर पहुंच चुकी है. इस दौरान स्टेशन पर पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं यात्रियों के स्टेशन पहुंचने पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया और थर्मल स्कैनिंग के जरिए सभी का मेडिकल चेकअप किया गया.

first-passenger-special-train-reached-raipur
पहली स्पेशल ट्रेन पहुंची रायपुर

By

Published : May 13, 2020, 2:02 PM IST

Updated : May 13, 2020, 2:07 PM IST

रायपुर: दिल्ली से बिलासपुर के लिए चली पहली स्पेशल ट्रेन सुबह 10 बजे रायपुर पहुंची है. इस दौरान स्टेशन पर पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहें. वहीं यात्रियों की मेडिकल जांच के लिए रेलवे और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी.

पहली स्पेशल ट्रेन पहुंची रायपुर

यात्री जैसे ही ट्रेन से उतरे उन्हें सैनिटाइज किया गया और थर्मल स्कैनिंग के जरिए सभी का मेडिकल चेकअप किया गया. इसके बाद जिन यात्रियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने को कहा गया है, उन्हें पेड क्वॉरेंटाइन और गवर्नमेंट क्वॉरेंटाइन में नगर निगम की गाड़ियों से भेजने की व्यवस्था की गई है.

यात्रियों ने बताया कि 'उन्हें रायपुर पहुंचने तक किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. हर जगह प्रॉपर सैनिटाइजेशन की सुविधा और मेडिकल जांच की सुविधा दी गई थी. इसके अलावा सभी यात्रियों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा गया है. वहीं सरकार की तरफ से फ्री और पेड क्वॉरेंटाइन की सुविधा भी दी गई हैं, लेकिन ज्यादातर यात्रियों ने होम क्वॉरेंटाइन को चुना है.

नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

बता दें कि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए ये स्पेशल ट्रेन शाम 4 बजे रवाना हुई थी. इस ट्रेन में 1490 यात्री मौजूद थे. रेलवे चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें चला रहा है, जिसमें अप और डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. सभी ट्रेनों में सिर्फ AC कोच रखे गए हैं. ये स्पेशल यात्री ट्रेन नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी जाएंगी. सोमवार 11 मई से टिकटों की बुकिंग शुरू हुई थी.

Last Updated : May 13, 2020, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details