छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

12वीं बोर्ड के पहले दिन हुई भौतिकी की परीक्षा, देखिए छात्र-छात्राओं ने क्या कहा - 12 वीं फिजिक्स का पेपर डिफिकल्ट

सोमवार से छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं की परीक्षा शुरू हुई. बच्चों की मानें तो फिजिक्स का पेपर थोड़ा डिफिकल्ट होता है पर कुछ बच्चों ने कहा कि आज का पेपर काफी सिंपल आया था. तो कुछ ने कहा कि आज का पेपर काफी कठिन था.

First paper of 12th Chhattisgarh Board completed at raipur
12वीं बोर्ड के पहले दिन हुई भौतिकी की परीक्षा

By

Published : Mar 2, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:23 PM IST

रायपुर: सोमवार से छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं की परीक्षा शुरू हुई. जिसमे 2 लाख 77 हज़ार 475 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस साल की परीक्षाओं में 32 पेज की उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग किया जा रहा है.

12वीं बोर्ड को लेकर देखिए छात्र-छात्राओं ने क्या कहा

बता दें कि सोमवार को फिजिक्स का पेपर था. पेपर नए पैटर्न में आया था. इसमें 4 तरह के प्रश्न थे. जिसमें MCQ प्रश्न , फिल इन द ब्लैंक्स, शॉर्ट आंसर और लॉग आंसर के प्रश्न दिए गए थे. 12वीं की माध्यमिक शिक्षा मंडल की अगली बोर्ड परीक्षा 7 मार्च को होगी, जिसमे बच्चे रसायन शास्त्र का पेपर देंगे

बच्चों ने बताया कि एग्जाम थोड़ा कठिन रहा. कई बच्चों ने बताया कि शुरू में पेपर देखते ही वे सारे आंसर भूल गए. लेकिन जब लिखना शुरू किए तो जवाब बनते चले गए.

बच्चों की मानें तो फिजिक्स का पेपर थोड़ा डिफिकल्ट होता है पर कुछ बच्चों ने कहा कि आज का पेपर काफी सिंपल आया था. तो कुछ ने कहा कि आज का पेपर काफी डिफिकल्ट आया था.

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details