छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Sanjay Leela Bhansali on OTT : ओटीटी पर जलवा बिखेरेंगे संजय लीला भंसाली, हीरामंडी के नगीनों का फर्स्ट लुक आउट - गंगूबाई काठियावाड़ी

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने अब ओटीटी पर कदम रखने का फैसला किया है. संजय लीला भंसाली नेटफ्लिक्स पर अपनी पहली वेबसीरीज का फर्स्ट लुक जारी भी कर दिया है. ये फर्स्ट लुक नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल अकाउंट के जरिए जारी किया गया है. भंसाली की पहली वेबसीरीज का नाम हीरामंडी होगा.जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज हसीनाएं तवायफों के किरदार में चमक बिखेरती दिखाई देंगी.

Sanjay Leela Bhansali on OTT
ओटीटी पर जलवा बिखेरेंगे संजय लीला भंसाली

By

Published : Feb 18, 2023, 5:11 PM IST

रायपुर /हैदराबाद : हीरामंडी का फर्स्ट लुक नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आउट किया है. सबसे पहले संजय लीला भंसाली का नाम आता है.इसके बाद एक एक करके इस वेबसीरीज में काम करने वाली हसीनाओं का नाम आता है.लेकिन इसके फर्स्ट लुक का रोमांच सबसे आखिर में दिखाई देता है.क्योंकि सबसे आखिरी में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला नजर आती है. जिनका मेकअप और ड्रेस देखते ही बन रहा है.

आजादी के पहले की तवायफों की दास्तां बताएगी हीरामंडी : ये वेब सीरीज 1940 के दशक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान की कहानी पेश करेगी.जिसमें उस जमाने की तवायफों और उनके गार्डियन्स के बारे में तफ्शील से बताया गया है. वैसे संजय लीला भंसाली अपनी इस वेब सीरीज के जरिए गुजरे जमाने की तवायफों की तकलीफों को ओटीटी पर बड़े ही संजीदगी से पेश करेंगे. साथ ही साथ जिन अदाकाराओं को संजय लीला भंसाली ने अपनी पहली वेबसीरीज में कास्ट किया है वो प्रतिभा की जरा भी कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें-हीरामंडी को लेकर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली का बयान

तवायफों पर फिल्म बना चुके हैं संजय लीला भंसाली :आपको बता दें कि हीरामंडी से पहले संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई काठियावाड़ी नाम की फिल्म बनाकर वाहवाही लूटी थी. जिसमें आलिया भट्ट ने धमाल मचाया था . इस फिल्म में भी गंगूबाई से जुड़ी कहानियों को पेश किया गया था. फिल्म में अजय देवगन और शांतनु ने भी अहम किरदार अदा किया था. इस फिल्म के बाद आलिया भट्ट रातों रात स्टार बन गई थी.

अब एक बार फिर हीरामंडी के नगीनों को लेकर संजय लीला भंसाली आ रहे हैं.लेकिन इस बार बड़े पर्दे के बजाए उन्होंने ओटीटी का रास्ता चुना है.जिसमें वो अपनी कहानियों के एक एक किरदार की गहराई को बता पाएंगे. ओटीटी में ये कहानी लाने की बड़ी वजह ये भी है कि इसमें समय की पाबंदी नहीं रहेगी.जिससे दर्शकों का रोमांच और जुड़ाव कहानी से बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details