छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल की पहली सामान्य सभा की बैठक, बिना नेता प्रतिपक्ष पहुंचेंगे भाजपा पार्षद - रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा

रायपुर नगर निगम के महापौर चुने जाने के बाद एजाज ढेबर के कार्यकाल की पहली सामान्य सभा की बैठक आज होने जा रही है, जिससे लेकर विपक्षी बीजेपी ने रणनीति तैयार कर रखी है. आज सामान्य सभा के हंगामेदार होने के आसार हैं.

first-general-assembly-meeting-of-mayor-ejaz-dhebars-term
एजाज ढेबर के कार्यकाल की पहली सामान्य सभा की बैठक

By

Published : Nov 6, 2020, 8:44 AM IST

Updated : Nov 6, 2020, 10:49 AM IST

रायपुर: महापौर निर्वाचित होने के बाद एजाज ढेबर के पहले कार्यकाल की नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक आज होगी. नगर निगम में सत्तापक्ष कांग्रेस को घेरने के लिए भाजपा पार्षदों ने मंगलवार को ही बैठक कर रणनीति तय कर ली थी. ऐसे में इस बैठक के हंगामेदार होने के आसार हैं.

10 महीने के लंबे अंतराल के बाद बैठक

करीब 10 महीने के लंबे अंतराल के बाद आज रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक होने जा रही है. सामान्य सभा में 29 एजेंडे शामिल किए गए हैं. इनमें से 16 एजेंडे सड़कों और चौक-चौराहों के नामकरण के हैं. सरोना ट्रेंचिंग ग्राउंड में रखे 2 लाख टन से ज्यादा कचरे के निपटारे पर भी सामान्य सभा की बैठक में चर्चा होगी. इसके अलावा मशीन से सड़कों की सफाई पर भी चर्चा होगी.

जनवरी-2020 में एजाज ढेबर के महापौर चुने जाने के करीब 10 महीने बाद नगर निगम की सामान्य सभा होगी. इतने लंबे समय के बाद पहली सभा को लेकर कांग्रेस पार्षदों में जोश है.

रायपुर: आज 11 बजे से बीजेपी की प्रशिक्षण कार्यशाला, नए सदस्यों को पार्टी की दी जाएगी जानकारी

बिना नेता प्रतिपक्ष के शामिल होंगे बीजेपी पार्षद

वहीं सामान्य सभा की बैठक में बीजेपी पार्षद बिना नेता प्रतिपक्ष के ही शामिल होंगे. ऐसा पहली बार होने जा रहा है. विपक्षी पार्षदों ने सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति बनाई है. गुरुवार को भाजपा पार्षदों ने इसके लिए बैठक भी की थी. हालांकि बड़ी बात ये है कि इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं किया जा सका.

कोरोना की गाइडलाइन का होगा पालन

सामान्य सभा का पहला एक घंटा प्रश्नकाल का होगा. इसके बाद दूसरे महत्तवपूर्ण एजेंडों पर चर्चा की जाएगी. सभापति प्रमोद दुबे ने अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा और बचाव के निर्देश दिए हैं. सामान्य सभा कक्ष, प्रेस गैलरी, दर्शक दीर्घा को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही सभी सदस्यों को कोरोना की गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा.

Last Updated : Nov 6, 2020, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details