रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसे राज्य में कोरोना से पहली मौत का मामला माना जा रहा है. हालांकि इससे पहले कोलकाता जा रहे ट्र्रक में एक मजदूर का शव मिला था, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
बिरगांव के 37 वर्षीय व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया की शिकायत पर 27 मई को शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. लक्षणों को देखते हुए संदिग्ध व्यक्ति का सैंपल लेकर गुरुवार को जांच के लिए एम्स भेजा गया था. शुक्रवार सुबह युवक की मौत हो गई. इसके बाद जब रिपोर्ट आई तो सबसे पहले अस्पताल में पीड़ित के संपर्क में आए 15 लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन किया गया. मृतक के घर वालों को भी स्वास्थ्य विभाग क्वॉरेंटाइन करेगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने जताया दुख