छत्तीसगढ़ पहुंची कोरोना वैक्सीन, देखें तस्वीरें - कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप छत्तीसगढ़ पहुंच गई है. प्रदेश को पहली खेप में 3.23 लाख वैक्सीन मिली है. अलग-अलग जिलों के वैक्सीन मैनेजर टीका लेने पहुंच गए हैं.
कोरोना वैक्सीन
By
Published : Jan 13, 2021, 11:45 AM IST
|
Updated : Jan 13, 2021, 4:17 PM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ में आज कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. यह खेप कार्गो प्लेन से राज्य पहुंची. इसे डीकेएस के पीछे स्टेट वैक्सीन स्टोर में रखा जाएगा. बुधवार शाम सब सेंटर्स के लिए वैक्सीन भेजी जाएगी. पहली खेप में आई वैक्सीन को सरगुजा, बिलासपुर समेत 4 सब सेंटर्स में भेजा जाएगा. कवर्धा, मुंगेली, सूरजपुर, बेमेतरा के वैक्सीन मैनेजर टीका लेने पहुंच गए हैं.
छत्तीसगढ़ पहुंची कोरोना वैक्सीन, देखें तस्वीरें
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में इन टीकों के वितरण, परिवहन और भंडारण की पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी जिलों में टीकाकरण के लिए मॉक ड्रिल और आपात स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है. पहली खेप में छत्तीसगढ़ को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में निर्मित ‘कोविशील्ड’ के तीन लाख 23 हजार टीके उपलब्ध कराए गए हैं. ये टीके आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित हैं.
इन जिलों को मिलेगी इतनी वैक्सीन
इंसुलेटेड वैक्सीन वैन की व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर विमानतल से राज्य वैक्सीन भंडार तक टीकों के परिवहन के लिए इंसुलेटेड वैक्सीन वैन की व्यवस्था की थी. इसमें टीकों को अनुकूल तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से 8 डिग्री सेल्सियस तक रखा गया. राज्य वैक्सीन भंडार से इंसुलेटेड वैक्सीन वैन के माध्यम से सभी जिलों में टीके भेजे जाएंगे. इसके लिए एक राज्य स्तरीय, तीन क्षेत्रीय और 27 जिला स्तरीय कोल्ड चेन प्वाइंट्स बनाए गए हैं.
प्रदेश में टीकों के सुरक्षित भंडारण और परिवहन के लिए अभी 630 क्रियाशील कोल्ड चेन प्वाइंट और 85 हजार लीटर से ज्यादा कोल्ड चेन स्पेस उपलब्ध हैं. इनके साथ ही 81 अतिरिक्त कोल्ड चेन प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं. वैक्सीन के परिवहन के लिए 1 हजार 311 कोल्ड-बॉक्स उपलब्ध हैं. सीरिंज, नीडल और अन्य सामग्रियों के भंडारण के लिए प्रदेश भर में 360 ड्राई-स्टोरेज भी बनाए गए हैं.
रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन
टीकाकरण को लेकर किया गया पूर्वाभ्यास
प्रदेश में टीकाकरण के लिए 1 हजार 349 स्थल चिन्हांकित किए गए हैं. यहां कुल दो लाख 67 हजार 399 हेल्थ-केयर वर्कर्स, राज्य व केंद्रीय कर्मचारियों और सशस्त्र बलों को टीके लगाए जाएंगे. इन सब की जानकारी कोविन पोर्टल में एंट्री की गई है. टीकाकरण के लिए 7 हजार 116 टीकाकरण कर्मियों को चिन्हांकित कर इसका प्रशिक्षण दिया गया है. सभी 28 जिलों में 83 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा चुका है.
कोरोना टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी टीकाकरण के बाद किसी भी तरह की प्रतिकूल घटना या आपात स्थिति के प्रबंधन के लिए राज्य स्तर से लेकर टीकाकरण स्थलों तक एईएफआई (AEFI - Adverse Event Following Immunization) प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ किया गया है. सभी टीकाकरण केंद्रों को नजदीकी एईएफआई प्रबंधन प्रणाली जैसे मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ा गया है. टीकाकरण के दौरान और बाद में जैव चिकित्सकीय अपशिष्टों के प्रबंधन के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है. सभी कोल्ड चैन प्वाइंट में डीप-पिट और शार्ट-पिट तैयार किए गए हैं. राज्य में वैक्सीन लॉन्च के लिए 99 केंद्र चिन्हित किए गए हैं. वैक्सीन लांच के टू-वे इंटरेक्शन (Two Way Interaction) के लिए रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय और जगदलपुर के महारानी अस्पताल को चिन्हित किया गया है.
इन जिलों को मिलेगी इतनी वैक्सीन-
लिस्ट में दोनों डोज का जिक्र है, जिसका 50 फीसदी यानी एक डोज आज भेजा जाएगा.