छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Firing In Raipur: रायपुर के पंडरी में फायरिंग से हड़कंप, बैलिस्टिक एक्सपर्ट को बुलाया गया - रायपुर के पंडरी में फायरिंग से हड़कंप

रायपुर के पंडरी में रविवार की दोपहर गोली चलने से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे. फायरिंग की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. रायपुर पुलिस और बैलिस्टिक एक्सपर्ट की टीम जांच में जुटी है. फायरिंग का एक फ्लैट से कनेक्शन बताया जा रहा है.

bullet fired in pandri thana area
रायपुर में गोली चलने की खबर

By

Published : Jun 11, 2023, 4:33 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गोली चलने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है. गोलीबारी की यह घटना पंडरी इलाके की है. फायरिंग से दहशत का माहौल है. यहां करिश्मा अपार्टमेंट पंडरी में गोली चलने की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि करिश्मा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 502 में फायरिंग हुई है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.



क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार, करिश्मा अपार्टमेंट के पांचवीं मंजिल के एक फ्लैट की खिड़की में एक गोली लगी है. घटना में किसी को चोट नहीं आयी है. यह फ्लैट विजय पांडेय का है. वे एक प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट का काम करते हैं. घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. बुलेट फायर की यह घटना कैसे हुई है. इसका पता लगाया जा रहा है. बाहर से किसी के द्वारा किया गया यह एक्सीडेंटल फ़ायर है या किसी को डराने के लिए किया गया टार्गेटेड फ़ायर है. यह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस और बैलिस्टिक एक्सपर्ट की टीम पूरे केस की जांच में जुट गई है.

Wife Killed Husband: आधी रात दुपट्टे से गला घोंटकर पति को मारा, फिर लाश के पास बैठकर जलाने लगी खुद के बाल
Dantewada News: खेत से नहाकर वापस लौट रही महिला की दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार
Kanker News: दंपति पर हमला कर नाबालिग को उठा ले जाने वाला सनकी आरोपी गिरफ्तार


घटना की नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि: फिलहाल अब तक इस बात कि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि, गोली बाहर से चली है या फिर घर के ही अंदर से फायरिंग हुई है. पुलिस और FSL के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. सभी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details