रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार सुबह थाने के पास खड़ी बाइकों में किसी अज्ञात ने आग लगा दी. इस हादसे में कई गाड़ियां जल गईं. काफी देर तक आग की लपटों में पूरा इलाका गुम रहा. इस बीच दमकल की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की. दो घंटे की संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये है पूरा मामला: मामला रायपुर शहर के सिटी कोतवाली थाना का है. थाना परिसर में मौजूद वाहनों में आग लगाई गए. रविवार सुबह रायपुर कोतवाली थाने के पास खड़ी वाहनों में किसी ने जानबुझकर आग लगा दिया. आग देखते ही देखते भयावह हो गई. आग की लपटें काफी ऊपर तक दिखने लगी. पूरा इलाका धुंआ धुंआ हो गया. इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग इतनी भयावह थी कि काफी देर तक आग के गुबारे दूर-दूर तक दिखते रहे. हालांकि 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया.
सुबह 3 बजे लगी आग: जानकारी के मुताबिक किसी ने सुबह 3 बजे वाहनों में किसी ने जानबुझ कर आग लगा दिया. ये आग किसने लगाया, क्या कारण था आग लगाने का, इस बात की जानकारी अब तक नहीं हो पाई है.