रायपुर:रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह रॉयल स्ट्रक्चर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग की सूचना फायर ब्रिगेड और उरला पुलिस को दी गई. तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आगजनी में एक कर्मचारी की जलकर मौत हो गई.
ओवरब्रिज स्ट्रक्चर निर्माण करती है फैक्ट्री: रॉयल स्ट्रक्चर फैक्ट्री ओवरब्रिज के स्ट्रक्चर का निर्माण करती है. आज सुबह अचानक रॉयल स्ट्रक्चर फैक्ट्री में आग लग गई. इस आग में फैक्ट्री में काम करने वाले शख्स विकास चंद्राकर की जलकर मौत हो गई. मृत कर्मचारी कवर्धा के दशरंगपुर का रहने वाला था.
"सुबह लगभग 10 से साढ़े 10 के बीच उरला स्थित रॉयल स्ट्रक्चर फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस की टीम ने लगभग 1 से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. -बृजेश कुशवाहा, थाना प्रभारी, उरला
यह भी पढ़ें:
- Jhiram attack anniversary : दस साल बाद भी झीरम हमले की यादें हैं ताजा, दहशत की साए में जीते हैं ग्रामीण
- जशपुर में लाइनमैन की मौत से भड़के ग्रामीण शव लेकर धरने पर बैठे
- Narayanpur News: जानिए अबूझमाड़ में विकास की सच्ची कहानी !
आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया:रॉयल स्ट्रक्चर फैक्ट्री में आग कैसे और किस वजह से लगी है? इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच कर रही है. फैक्ट्री में आगजनी की घटना में कितने का नुकसान हुआ है. इस बात का भी अब तक आंकलन नहीं हो पाया है. हालांकि इस आग में काफी कुछ जलकर खाक हो गया है. आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थी. इस पूरे मामले की जांच में उरला पुलिस जुट गई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.