रायपुर :राजधानी के तेलघानी नाका इलाके में राशन भरे ट्रक में आग लग गई. ट्रक में लोड सामान जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि भगवती ट्रांसपोर्ट से माल लोड कर ट्रक वहीं खड़ा था. इसी बीच बुधवार रात करीब दो बजे अचानक ट्रक में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ दमकल की 2 गाड़ियां भी पहुंचीं. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. घटना गंज थाना क्षेत्र के तेलगानी नाका स्थित अमर मार्केट की है.
जशपुर में कोयले से भरे ट्रक में लगी आग, ओडिशा से आई दमकल ने आग पर पाया काबू
fire in ration load truck in raipur : रायपुर में राशन भरे खड़े ट्रक में लगी आग, चालक फरार - raipur latest news
fire in ration load truck in raipur : रायपुर के तेलघानी नाका इलाके में राशन भरे एक ट्रक में आग लग गई. घटना बुधवार देर रात करीब दो बजे गंज थाना इलाके की है.
![fire in ration load truck in raipur : रायपुर में राशन भरे खड़े ट्रक में लगी आग, चालक फरार fire in ration load truck in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14490559-thumbnail-3x2-imjpg.jpg)
रायपुर में राशन भरे खड़े ट्रक में लगी आग
आसपास के कर्मचारियों ने बुझाई आग
ट्रक में आग लगने के बाद वहां आसपास मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने की जद्दोजहद की. पुलिस के मुताबिक जिस ट्रक में आग लगी, वह भगवती ट्रांसपोर्ट का है. बताया जाता है कि ड्राइवर ट्रक खड़ा कर कहीं चला गया था. इसी बीच ट्रक में आग लग गई. आग लगने के बाद से ट्रक का चालक फरार है. हालांकि ट्रक में आग कैसे लगी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.