छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में प्लास्टिक दुकान में आग, रेस्क्यू के दौरान जवान घायल

रायपुर शास्त्री मार्केट स्थित प्लास्टिक गोदाम में गुरुवार रात अचानक आग लग गई. इस आग में लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. रेस्क्यू के दौरान एक जवान घायल हो गया.

plastic shop fire
प्लास्टिक दुकान में आग

By

Published : May 12, 2023, 12:21 PM IST

रायपुर में प्लास्टिक दुकान में आग

रायपुर:बढ़ती गर्मी के कारण प्रदेश में आगजनी की घटना लगातार देखने को मिल रही है. रायपुर शास्त्री मार्केट स्थित प्लास्टिक गोदाम और स्नैक्स शॉप में गुरुवार रात अचानक आग लग गई. आग में दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

जैसे ही आग लगी आसपास के लोगों ने आगजनी की सूचना गोलबाजार पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दे दी. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान रेस्क्यू कर रहे एक जवान घायल हो गया.

दुकान बंद करने के समय हुई आगजनी: हर रोज की तरह दुकानदार दुकान बंद करके घर जा रहे थे. उसी समय ये आग लगी. शास्त्री बाजार से अमरदीप टॉकीज को जोड़ने वाली सड़क पर ये आगजनी हुई. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जम गई.

यह भी पढ़ें:ED Raids: रायपुर में होटल कारोबारी के घर पहुंची ईडी, दुर्ग में CBI की दबिश

थाना प्रभारी का बयान:गोल बाजार थाना प्रभारी योगेश कुमार कश्यप ने बताया, "शास्त्री बाजार स्थित जवाहर चौक के पास प्लास्टिक गोदाम और स्नैक्स शॉप में रात लगभग 10 बजे के अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद गोल बाजार पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मिलकर डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. रेस्क्यू के दौरान डायल 112 के जवान अनिल उपाध्याय घायल हो गए. उनके हाथ में फ्रैक्चर आया है." इस पूरे मामले की जांच गोल बाजार पुलिस कर रही है. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details