रायपुर:रायपुर के सरस्वती नगर थाना अंतर्गत सरस्वती नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक फिनाइल फैक्ट्री में रात लगभग 8:30 बजे भीषण आग लग गई. जिसके बाद इसकी सूचना सरस्वती नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. मौके पर सरस्वती नगर थाने की टीम और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंच आग बुझाने में जुट गई. आग लगने के कारण का पता अब तक नहीं लग पाया है. आग में किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है.
आग बुझाने में जुटी टीम:दरअसल, आजाद चौक सीएसपी रत्ना सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात 8:30 बजे सरस्वती नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक फिनाइल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. हालांकि अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आगजनी की इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है इसका अब तक पता नहीं चल पाया है.