छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के फिनाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग - Azad Chowk CSP Ratna Singh

रायपुर के सरस्वती नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास फिनाइल फैक्ट्री में आग लग गई.आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

fire in phenyl factory
फिनाइल की फैक्ट्री में भीषण आग

By

Published : Apr 15, 2022, 10:40 PM IST

रायपुर:रायपुर के सरस्वती नगर थाना अंतर्गत सरस्वती नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक फिनाइल फैक्ट्री में रात लगभग 8:30 बजे भीषण आग लग गई. जिसके बाद इसकी सूचना सरस्वती नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. मौके पर सरस्वती नगर थाने की टीम और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंच आग बुझाने में जुट गई. आग लगने के कारण का पता अब तक नहीं लग पाया है. आग में किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है.

रायपुर में आग का कहर

आग बुझाने में जुटी टीम:दरअसल, आजाद चौक सीएसपी रत्ना सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात 8:30 बजे सरस्वती नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक फिनाइल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. हालांकि अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आगजनी की इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है इसका अब तक पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें:रायपुर में हार्डवेयर के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग

हाल ही में हुई थी आगजनी की घटना: बता दें कि राजधानी में गंज थाना अंतर्गत लगभग 6 दिन पहले एक हार्डवेयर के गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थे, जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था. गर्मी के दिनों में शॉर्ट सर्किट या दूसरी वजह से आग लगने की घटना आम हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details