रायपुर : राजधानी में कोयले से भरी मालगाड़ी में सोमवार की सुबह आग लग गई, जिसे फौरन ही फायर ब्रिगेड की मदद से बुझा लिया गया है. समय रहते आग पर काबू पा लेने की वजह से इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
रायपुर : मालगाड़ी में लगी आग पर पाया गया काबू , बड़ा हादसा होने से टला - फायर ब्रिगेड
राजधानी रायपुर में कोयले से भरी मालगाड़ी में आग लग गई.समय रहते आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग
घटना उस समय की है जब, डब्ल्यूआरएस डीजल लोको शेड के पास कोयले से भरी मालगाड़ी खड़ी थी तभी उसके एक डिब्बे में आग लग गई, आस पास के मौजूद लोगों ने धुंआ उठते हुए देखा फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद मालगाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया गया.
मालगाड़ी में आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. रेलवे विभाग की टीम इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
Last Updated : Oct 7, 2019, 4:09 PM IST