छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में हार्डवेयर के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग - गंज थाना के थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे

रायपुर में स्टोशन रोड के पास गुरुद्वारे के पीछे हार्डवेयर के गोदाम में भीषण आग लग (fire in hardware warehouse in Raipur ) गई. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है.

fire due to short circuit
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग

By

Published : Apr 9, 2022, 8:29 PM IST

रायपुर: रायपुर के गंज थाना अंतर्गत स्टेशन रोड के पास गुरुद्वारा के पीछे एक हार्डवेयर के गोदाम में भीषण आग लग (fire in hardware warehouse in Raipur )गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अनुमान के मुताबिक अब तक लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका है. फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां आग बुझाने को पहुंची. घटनास्थल पर गंज थाने की पुलिस टीम भी पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

रायपुर में हार्डवेयर के गोदाम में आग

इस विषय में गंज थाना के थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 4:15 बजे गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही है. अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त गोदाम हार्डवेयर का है. यह गोदाम अमित खिलानी का बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से गोदाम के तीसरे और चौथे मंजिल में आग लगी है. हार्डवेयर के इस गोदाम में भारी मात्रा में प्लास्टिक का सामान भी रखा हुआ था, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है.

पुलिस की मानें तो शॉर्ट सर्किट की वजह से पीवीसी पाइप में आग लगी. यह आग धीरे-धीरे और भी भयावह होती गई. पुलिस टीम और दमकल कर्मियों के द्वारा लगातार इस आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग में किसी के हताहत की कोई सूचना फिलहाल नहीं है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details