छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fire case in Raipur phenyl company: रायपुर की फिनाइल कंपनी में आग का मामला, संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज - रायपुर के कोटा स्थित फिनाइल कंपनी में आग

रायपुर के कोटा स्थित फिनाइल कंपनी में आग की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. इस बीच पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. फिनाइल कंपनी के फिनाइल कारखाना संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

Fire case in Raipur phenyl company
फिनाइल कंपनी के संचालक के खिलाफ एफआईआर

By

Published : Apr 16, 2022, 9:25 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोटा स्थित फिनाइल कंपनी में आग लगने के बाद इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. शुक्रवार की रात 1 बजे तक दमकल विभाग की टीमों के 15 बार फेरे लगाने के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका. आग बुझाने के लिए विधायक विकास उपाध्याय और उनके साथी भी देर रात तक मशक्कत करते रहे. घनी आबादी वाले हिस्से में फिनाइल कारखाना शुरू करने के बाद सुरक्षा के मामले में लापरवाही देखने को मिली. जिसके बाद पुलिस ने कारखाने के संचालक के खिलाफ में अपराध दर्ज कर लिया है.


काफी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग: पुलिस के मुताबिक सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कोटा रोड बाजार चौक के पास राकेश आसरा द्वारा फिनाइल बनाने के लिए कारखाना संचालित किया जाता है. शुक्रवार की रात करीब 9 बजे कारखाने में आग लगने की सूचना मिली. तुरंत स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. इसके बाद तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची. आग के लगातार भभगने के बाद में 15 बार फेरी लगाना पड़ा. रात करीब 1 बजे किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन शनिवार की सुबह इस कारखाने में फिर से आग की लपटें उठने की खबरें मिली. तुरंत फिर से दमकल की टीम को बुलाया गया. पुलिस का कहना है कि अगले दिन भी सुबह पानी की बौछार करते हुए स्थिति को पूरी तरह से काबू में करने की कोशिश की गई.

रायपुर के फिनाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग



कंपनी के संचालक के खिलाफ एफआईआर :इस मामले में रायपुर पश्चिम एएसपी आकाश राव ने बताया कि, जिस जगह में फिनाइल बनाने कारखाना खोला गया है. वहां पर भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ रखे गए थे. संभवत यहां शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली और फिर पूरे कारखाने में ब्लास्ट हो गया. कारखाने के बाहर रखे चार पहिया समेत दो पहिया वाहन भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए. जिसके बाद अवैध कारखाना संचालित करने के मामले में दस्तावेजों की जांच की जा रही है. जिस जगह पर आगजनी की घटना हुई है. वहां पर आस पास में मकान बिल्कुल सटे हुए हैं. जब लोगों ने कारखाना से धुआं उठते देखा. तभी आस पड़ोस के मकान से लोग बाहर भाग खड़े हुए. पहले कारखाने में खुद पानी की बौछार की. इसके बाद तुरंत दमकल से संपर्क किया.

रायपुर: पेंट कंपनी में लगी आग, मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

रायपुर में लगातार हो रहे हैं बड़े हादसे:आपको बता दें कि शहर में इससे पहले भी इस तरह के बड़े हादसे हो चुके हैं. खमतराई के RVH कॉलोनी से लगे एक इलाके में 3 साल पहले बड़ा हादसा हो चुका है. अवैध रूप से संचालित एक पेंट कारखाने में आग लगने से 3 लोग जिंदा झुलस गए. यहां भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ और केमिकल का भंडारण किया गया था. कोटा में शुक्रवार की रात कारखाने में आग लगने के बाद यहां भी लोग दहशत में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details