छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी अस्पताल में आग से 5 मरीजों की मौत, मुआवजे का ऐलान - राजधानी अस्पताल के ICU में लगी आग

कोरोना के कहर के बीच शनिवार को रायपुर के राजधानी अस्पताल के ICU वार्ड में आग लग गई. ANI के हवाले से आग लगने से 5 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है. इस अस्पताल में कोरोना मरीज भर्ती थे. सीएम ने इस हादसे पर दुख जताया है और 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

fire-broke-out-in-the-icu-of-rajdhani-hospital-in-raipur
रायपुर के राजधानी अस्पताल के ICU में लगी आग

By

Published : Apr 17, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 10:38 AM IST

रायपुर:कोरोना के कहर के बीच रायपुर के राजधानी अस्पताल के ICU वार्ड में आग लग गई. इस हादसे में 5 मरीजों की मौत हुई है. इस अस्पताल में कोरोना मरीज भर्ती थे. जिनका इलाज चल रहा था. इस हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है. सीएम ने 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

राजधानी अस्पताल में आग से 5 मरीजों की मौत

दमकल ने आग पर पाया काबू

बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी. इस अस्पताल में कुल 50 मरीज भर्ती थे. अस्पताल के आईसीयू में आग लगी है. आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल था. अभी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

बेमेतरा: कोविड अस्पताल से भागकर कोरोना पॉजिटिव मरीज ने लगाई फांसी

अस्पताल में आग लगने से 5 मरीजों की मौत

एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने पहले 4 मरीजों की मौत की जानकारी दी थी. लेकिन बाद में प्रबंधन ने बताया कि घटना में 5 लोगों की मौत हुई है. हादसे के बाद बाकी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Apr 18, 2021, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details