आग इतनी भीषण है कि कई किलोमीटर दूर से घटना स्थल से उठते धुएं को देखा जा सकता है. वहीं आग लगने से अब तक लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
रायपुर : टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड - फायर ब्रिगेड
रायपुर : सिलतरा की SKS टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, लेकिन आग इतनी भीषण है कि कड़ी मशक्कत के बाद भी दमकलकर्मी आग नहीं बुझा पा रहे हैं.
फैक्ट्री में लगी आग
आग किन कारणों से लगी है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. गनीमत है कि हादसे में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है.