छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: पंडरी कपड़ा मार्केट की दुकान में लगी आग, 3 घंटे बाद पाया जा सका काबू - शॉर्ट सर्किट से लगी आग

राजधानी के पंडरी कपड़ा मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई. आग गुरुनानक साड़ी दुकान में लगी थी, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की वजह बताई जा रही है. आग बुझाने के लिए लगभग 12 दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया था.

a-fire-broke-out-in-shop-of-pandri-cloth-market-of-raipur
पंडरी कपड़ा मार्केट की दुकान में लगी आग

By

Published : Dec 17, 2020, 8:15 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट पंडरी में गुरुवार की दोपहर एक कपड़ा दुकान में आग लग गई. इससे आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. गुरुनानक साड़ी शॉप में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की वास्तविक स्थिति का पता नहीं लग पाया है, लेकिन आग लगने की पीछे शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. मौके पर दमकल की गाड़ियां, पुलिस और विधायक घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे.

पंडरी कपड़ा मार्केट की दुकान में लगी आग

पढ़ें: चाय की दुकान में गैस लीक होने से लगी आग, दुकान मालिक की जलकर मौत
राजधानी के पंडरी कपड़ा मार्केट में गुरुवार की दोपहर लगभग 2 बजे गुरु नानक साड़ी शॉप में आग लग गई. इस आग में लाखों रुपये का नुकसान दुकानदार को हुआ है. जिसका आकलन अभी नहीं हो पाया है. आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. गुरु नानक साड़ी शॉप 3 मंजिला इमारत है. आग की लपटें तीनों मंजिल में फैल गई. आग की लपटें केवल गुरु नानक साड़ी शॉप तक सीमित रही. इस आग से किसी और दूसरे दुकान को नुकसान नहीं पहुंचा है.

मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई

पढ़ें: VIDEO: हादसे के बाद ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बचे ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर
सूचना मिलने के बाद महापौर और विधायक पहुंचे

कपड़ा मार्केट की दुकान में लगी आग
नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा भी घटनास्थल पहुंचे. आग लगने के पीछे वजह जानने की कोशिश की, लेकिन इसका वास्तविक कारण पता नहीं चल पाया. आग कैसे और किस वजह से लगी इसकी जांच कराई जाएगी. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुरु नानक साड़ी दुकान में लगी आग पर काबू पाया जा सका. इस आग को बुझाने के लिए दमकल की लगभग 12 गाड़ियों को बुलाया गया, जिसके बाद ही इस आग पर काबू पाया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details