छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fire broke out in incense sticks factory: रायपुर में अगरबत्ती की फैक्ट्री में आग, दमकल की दो गाड़ियां मौके पर

रायपुर के अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लगने वजह से इलाके में अफरा तफरी मच गई है. यह घटना रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द इलाके में हुई है. आग की लपटें धीरे धीरे पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया है. राहत की बात यह है कि मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची है, जो आग बुझाने की कोशिश कर रही है. Raipur latest news

Fire broke out in incense sticks factory
रायपुर के अगरबत्ती फैक्ट्री में आग

By

Published : Mar 2, 2023, 8:31 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई है. आग लगने से लोगों की भीड़ फैक्ट्री के आसपास जुट रही है. फैक्ट्री में आग धीरे धीरे फैल रही है. इधर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं है. दमकल दल आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. अभी आग लगने का कारण पता लगाया नही जा सका है.

आग लगने से धुएं का उठा गुबार: राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द इलाके में आग लगी है. जहां आग लगी है, वह अगरबत्ती की फैक्ट्री बताई जा रही है. अगरबत्ती की फैक्ट्री होने की वजह से आग की लपटें धीरे धीरे पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले रही है. आग से धुआं भी उठ रहा है. जिसके चलते लोगों की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई है. हालांकि मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई है, जो आग बुझाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें:Schoolgirl suicide case in Raipur: फोटो वायरल करने की धमकी से परेशान होकर छात्रा ने दी थी जान, ब्वायफ्रेंड गिरफ्तार

लगातर सामने आ रही आगजनी की घटना: राजधानी रायपुर में फैक्ट्री, इमारत या दुकानों पर आग लगने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. पिछले कुछ महीनों से लगातार आग लगने की खबर आ रही है. पुलिस जांच में पता चला है कि ज्यादातर घटनाएं शार्ट सर्किट की वजह से हुई. हालांकि आग लगने वाली घटनाओं में किसी तरह की कोई अप्रिय घटनाएं नहीं घटी है. लेकिन दुकानों या घरों के सामानों को खासा नुकसान पहुंचा है.

क्या कहते हैं अफसर:टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि" बोरियाखुर्द इलाके में अगरबत्ती की फैक्ट्री है, जहां आग लगी है. सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. आग लगने का कारण अभी क्लियर नहीं हो पाई है. फिलहाल आग बुझाने में सभी जुटें है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details