रायपुर: राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या देखते हुए प्रशासन ने चिंता जाहिर की है. रायपुर में बुधवार को रेडक्रॉस सोसायटी के सभा कक्ष में कोविड-19 की बैठक आयोजित हुई. बैठक में रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए.
बढ़ते संक्रमण पर शासन ने जताई चिंता
कलेक्टर का कहना है कि राजधानी के लोग मास्क पहनने को लेकर गंभीर नहीं हैं. शासन ने कोविड-19 से बचाव के लिए जो गाइडलाइन जारी की है, उसका कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है. इससे शहर में लगातार संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं. मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जानिए महाशिवरात्रि पर किस मुहूर्त में करें पूजा, कैसे रखें व्रत ?