छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: होम आइसोलेशन का पालन नहीं करने पर अब होगी FIR - Collector took a meeting in Raipur

राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने चिंता जाहिर की है. बुधवार को रेडक्रॉस सोसायटी के सभा कक्ष में कोविड-19 की बैठक आयोजित हुई, जहां बढ़ते संक्रमण पर शासन ने चिंता जताई. होम आइसोलेशन के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर FIR दर्ज कराने की भी बात कही गई.

Action will be taken against those who do not wear masks
मास्क नहीं पहनने वालों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Mar 11, 2021, 1:22 PM IST

रायपुर: राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या देखते हुए प्रशासन ने चिंता जाहिर की है. रायपुर में बुधवार को रेडक्रॉस सोसायटी के सभा कक्ष में कोविड-19 की बैठक आयोजित हुई. बैठक में रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए.

बढ़ते संक्रमण पर शासन ने जताई चिंता

कलेक्टर का कहना है कि राजधानी के लोग मास्क पहनने को लेकर गंभीर नहीं हैं. शासन ने कोविड-19 से बचाव के लिए जो गाइडलाइन जारी की है, उसका कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है. इससे शहर में लगातार संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं. मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानिए महाशिवरात्रि पर किस मुहूर्त में करें पूजा, कैसे रखें व्रत ?

होम आइसोलेशन पर प्रशासन हुआ सख्त

होम आइसोलेशन के दिशा-निर्देशों के पालन पर जोर देते हुए कलेक्टर एस भारतीदासन ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं, ऐसे में संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए शासकीय नियमों का पालन करवाना होगा. वहीं आने वाले दिनों में संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए अधिकारियों को योजना बनाकर समय सीमा में पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. जो लोग संक्रमित होने के बावजूद होम आइसोलेशन की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की भी बात कही गई है.

नगर निगम कर रहा कार्रवाई

रायपुर नगर निगम ने मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है. आदेशों को नहीं मानने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details