रायपुर: बहुचर्चित सीडी कांड मामले में तीन पर FIR दर्ज - लवली खनूजा
2019-06-21 10:47:36
रायपुर: बहुचर्चित सीडी कांड मामले में तीन पर FIR दर्ज
रायपुर: सीडी कांड को लेकर बड़ी खबर है. रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले में लवली खनूजा, विजय पंड्या और मानस साहू के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है.
सिविल लाइन थाने में धारा 306 के तहत FIR दर्ज किया गया है. तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है. बता दें कि बहुचर्चित सीडी कांड में ये तीनों सरकारी गवाह हैं.
एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि रिंकू खनूजा ने आत्महत्या की थी. उनकी माता और पत्नी ने लगातार अपने बयान में यही कहा था कि पूजा को डराया और धमकाया जा रहा था कि उन्हें धमकी देते थे. मामले की जांच की गई है और उसी आधार पर इन पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इस पर और आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बता दें कि प्रदेश के बहुचर्चित सीडी कांड में रिंकू खनूजा का नाम शामिल था. साथ ही यह तीनों व्यक्ति उस कांड के सरकारी गवाह हैं. सीडी कांड के मामले में ही कई दिनों से लगातार रिंकू खनूजा से पोस्ट टेस्ट चल रही थी. रिंकू के परिजनों ने सीबीआई पर भी आरोप लगाया था कि सीबीआई लगातार उनसे पूछताछ करके उन्हें डराती और प्रताड़ित कर रही थी. रिंकू खनूजा के आत्महत्या के बाद उनके परिजनों ने हत्या का भी अंदेशा जताया था. सीडी कांड मामले के चलते रिंकू खनूजा से एक लंबे समय से पूछताछ सीबीआई कर रही थी.