रायपुर : इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. देश-प्रदेश में भी इसके मामले हर दिन रफ्तार से बढ़ते जा रहे हैं, वहीं कई लोग लॉकडाउन के नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रहे और संक्रमण के खतरे को दावत दे रहे हैं. कुछ लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है. पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में जानकारी छिपाने और क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर 38 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसमें से धमतरी में 1, महासमुंद में 1, दुर्ग में 1, बिलासपुर में 2, मुंगेली में 22, कोरबा में 1, रायगढ़ में 1, जांजगीर-चांपा में 1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 5, सरगुजा में 1, बस्तर में 1 और सुकमा में 1 केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने सभी पर आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत केस दर्ज किया है.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हो रही कार्रवाई