रायपुर: कोरोना वायरस की महामारी विश्वभर में पांव पसार चुकी है, जिसे रोकने के लिए सभी राज्यों की सरकारें कई तरह के प्रयास कर रही हैं, ताकि इस महामारी से निजात मिल सके. साथ ही सरकार ने कोरोना पीड़ितों का नाम भी सामने लाने के लिए मना किया है. जो इन नियमों का उलंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. बावजूद इसके लोग पीड़ितों के नामों को सोशल मीडिया पर उछाल रहे हैं, जिसे देखते हुए 1 अप्रैल को सिविल लाइन पुलिस ने एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की है.
सोशल मीडिया पर कोरोना संदिग्ध का नाम वायरल, FIR दर्ज - कोरोना वायरस की महामारी
सिविल लाइन पुलिस ने कोरोना संदिग्ध का नाम सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोप में FIR दर्ज की है.
सिविल लाइन थानें में FIR दर्ज
पुलिस ने इस एफआईआर में लिखा है कि तबलीगी जमात निजामुद्दीन दिल्ली के सम्मेलन में शामिल हुए लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिसे होम क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है, इसे अज्ञात आरोपी ने लोगों का नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. जिसपर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच कर रही है.
Last Updated : Apr 2, 2020, 8:33 PM IST