छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज - विदेश यात्रा से लौटने के बाद जानकारी छुपाई

रायपुर की पॉजिटिव पीड़ित युवती के खिलाफ जानकारी छिपाने और अपने आसपास के लोगों के संपर्क में आने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है.

FIR registered against Corona positive girl
कोरोना पॉजिटिव युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By

Published : Mar 26, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 5:09 PM IST

रायपुर:विदेश से लौटने की जानकारी छुपाने सरकार के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में कोरोना पीड़ित युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कोतवाली पुलिस ने आरोप लगाया है कि कोरोना पीड़ित युवती ने अपने संक्रमण की बात छिपा कर रखी थी.

पीड़ित युवती 16 मार्च को लंदन से यात्रा कर रायपुर आई थी. कोरोना पीड़ित युवती ने अन्य लोगों के जीवन को संकट में डाल कर शासन के आदेशों की अवहेलना की है. कोरोना वायरस से संक्रमित पीड़ित युवती ने घर परिवार, नौकरानी और ड्राइवर से कोरोना संक्रमित होने की बात छुपा कर रखी थी.

कोरोना पॉजिटिव युवती पर एफआईआर दर्ज

कोतवाली पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव युवती के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है. युवती पर आरोप है कि उसने विदेश यात्रा से लौटने के बाद जानकारी छुपाई और अन्य लोगों को जान बूझकर संकट में डाला है.

पॉजिटिव केस बढ़ कर 6 हुए

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पीड़ितों की संख्या 6 हो गई है. जिसमें से रायपुर में 3, राजनादगांव में 1, दुर्ग भिलाई में 1 और बिलासपुर में 1 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए है. कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. लोगों से अपील है कि लोग अपने घरों से न निकलें, घर पर ही रह कर अपने काम करें और बेवजह सड़कों पर ना घूमें.

Last Updated : Mar 26, 2020, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details