रायपुर: कोरोना संक्रमण के इलाज लिए के एम्स में भर्ती 10 मरीजों के खिलाफ मंगलवार की रात एम्स प्रबंधन ने आमानाका थाने में FIR दर्ज कराया है. प्रबंधन का आरोप है कि संक्रमित के रूप में चिन्हित ये लोगों ने एंबुलेंस से उतरने के बाद मास्क नहीं लगाया रहे थे और स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की थी.
आमानाका पुलिस के मुताबिक सभी 10 सदस्य रायपुर के शंकर नगर के रहने वाले हैं. सभी 18 जुलाई को गरियाबंद जिले के घटारानी और जतमई घूमने के लिए गए हुए थे. वहां से आने के बाद इनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले थे. जिसके बाद उन्हें रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए लाया गया था.
डॉक्टर और स्टाफ से दुर्व्यवहार का आरोप
आरोप है कि इन सभी ने एम्स के आयुष भवन स्थित कोविड-19 वार्ड में काम कर रहे डॉक्टर और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया है. जिसकी रिपोर्ट पर एम्स प्रबंधन ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. इन आरोपियों में 6 महिलाएं भी शामिल हैं.