रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की मुश्किलें एक फिर बढ़ गई हैं. ईओडब्ल्यू ने अमन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. अमन सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है.
प्राथमिक जांच में EOW ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले पर अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट उचित शर्मा की शिकायत पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में राज्य शासन ने रमन सिंह के पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह के खिलाफ एसीबी और ईओडब्ल्यू को जांच के निर्देश दिए हैं.