रायपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी ने एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें नेहरू और गांधी परिवार के खिलाफ कई आपत्तिजनक बातें थी. इस मामले में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने इस मामले में पायल रोहतगी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.
अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा पूरे मामले में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ का कहना है कि धारा 66, 67 IT एक्ट के तहत इस मामले में FIR दर्ज की जाए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजस्थान में भी IT एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं हो पाई है.
इंदिरा गांधी पर भी किया था विवादित पोस्ट
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि 'वीडियो में पायल रोहतगी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू उनके माता-पिता के लिए अपत्तिजनक टिप्पणी की है. इतना ही नहीं इंदिरा गांधी को लेकर भी अपमानजनक बातें कही है, जिसे लेकर कांग्रेसियों ने 5 नवंबर को पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की थी.
मोतीलाल नेहरू पर भी किया था अभद्र पोस्ट
बता दें कि पायल रोहतगी ने पंडित मोतीलाल नेहरू पर भी अभद्र पोस्ट किया था, जिससे कांग्रेसी आहत हैं. कांग्रेसियों ने इस मामले में पायल रोहतगी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.