रायपुर : नगर निगम ने बीजेपी के 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोर आवास मोर अधिकार योजना को लेकर राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच काफी झूमाझटकी हुई. जिन रास्तों को पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका, उन्हें भी ध्वस्त कर कार्यकर्ता आगे बढ़ गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था.
विधानसभा थाना में शिकायत :बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.नगर निगम रायपुर जोन क्रमांक 9 के सहायक अभियंता प्रवीण साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि ''भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को विधानसभा के अंदर जाने से रोकने के लिए नगर निगम और पीडब्ल्यूडी ने मिलकर लकड़ी, बांस, बल्ली और टीन शेड लगाए थे. पिरदा चौक,ओवर ब्रिज, जीरो प्वाइंट, विधानसभा जाने वाली सड़क को घेरा गया था. भाजपा के लगभग 50 कार्यकर्ता पुलिस और कार्यपालक दंडाधिकारी के समझाने के बावजूद नहीं माने. उन्होंने बांस बल्ली और टीन शेड के बैरिकेड और लोहे की डिवाइडर को तोड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है.''
पुलिस ने भी दर्ज की एफआईआर :विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने टियर गैस भी छोड़े. लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान 10 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं. ऐसे में विधानसभा थाना में एक और एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर पुलिस विभाग की ओर से की गई है. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, बलवा, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस को चोट पहुंचाने सहित कई गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है.
Raipur news : 50 बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत , विधानसभा घेराव के दौरान तोड़फोड़ करने पर FIR - मोर आवास मोर अधिकार
रायपुर में मोर आवास मोर अधिकार को लेकर किए गए प्रदर्शन में अब बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर ही एफआईआर दर्ज हो गई है. ये एफआईआर नगर निगम की ओर से दर्ज कराई गई है, जिसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का जिक्र है.
पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
ये भी पढ़ें-रायपुर निगम का बजट होगा पेश, 21 मार्च को सामान्य सभा का दिन तय
बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो FIR :रायपुर सिटी एएसपी अभेषक माहेश्वरी ने बताया कि ''विधानसभा थाना में दो एफआईआर दर्ज हुई है. एक नगर निगम की ओर से दूसरी पुलिस प्रशासन की ओर से दर्ज कराई गई है. वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करेगी.''