रायपुर:रविवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने किसानों को गुमराह किया है. कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है.
लोकसभा में वित्त मंत्री ने पूछा कांग्रेस क्यों पहले कृषि कानूनों का समर्थन करती थी और अब बदल गई. किसानों को इतना ज्ञान देने वाली कांग्रेस बहुत से राज्यों में चुनाव जीतने के लिए कहती थी कि हम कृषि लोन देंगे लेकिन मध्य प्रदेश में यह लागू नहीं हुआ. कांग्रेस ने वोट लिया और किसानों को गुमराह किया.
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में कर्ज माफी नहीं किया. उम्मीद थी कि कांग्रेस इसपर बयान देगी, लेकिन नहीं दिया. उम्मीद थी कि कांग्रेस पराली के विषय पर पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को कुछ राहत दिलाएगी मगर ये भी नहीं किया. बता दें, 2018 में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. तब कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो पार्टी किसानों का कर्ज माफ करेगी.
सीतारमण बोलीं, बजट भारत को 'आत्मनिर्भर' बनाने की दिशा में एक अगला कदम