रायपुर: कोरोना का असर शिक्षा के क्षेत्रों में ही देखने को मिल रहा है. अब तक विश्वविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2019-20 परीक्षाएं नहीं हो पाई है. पं. रविशंकर शुक्ल विवि शिक्षा सत्र 2019-20 के अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं 20 अगस्त के बाद ले सकता है. रविशंकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सोमवार को कार्यपरिषद की आपातकालीन बैठक बुलाई थी. बैठक में परीक्षा संबंधित तैयारियों, प्रवेश प्रक्रियाओं और यूजीसी को भेजे जाने वाले अन्य प्रस्ताव पर चर्चा हुई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय 20 अगस्त के बाद परीक्षाएं लेने की तैयारी में है. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जाना है, इसलिए छात्रों के व्हॉट्सएप नंबर और मेल एड्रेस का डाटा तैयार करते ही ये परीक्षाएं ली जा सकती हैं.
बैठक में शिक्षा नीति में हुए फेरबदल को लेकर प्रस्ताव भी बनाए गए हैं. कोरोना काल में नए सत्र के मद्देनजर पढ़ाई को लेकर रणनीति बनाई गई है. अंतिम वर्ष के परीक्षा लेने के लिए रणनीति तैयार की गई है. अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर रायशुमारी हुई है और प्रस्ताव पारित किया गया है. जिसे अनुमोदन के लिए शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा.
पढ़ें-SPECIAL: संसाधनों की कमी और नेटवर्क की समस्या के बीच कैसे साकार होगा 'पढ़ई तुंहर दुआर' का सपना