रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया. इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के खेले जा रहे इस मैच में इंडिया लीजेंड्स ने 14 रन से श्रीलंका लीजेंड्स को शिकस्त दे दी है. आज के मैच में श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. वहीं इंडिया लीजेंड्स की भी शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी. 10 ओवर में इंडिया लीजेंड्स 3 विकेट खोकर 70 रन ही बना पाई थी. वहीं इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए.
5 मार्च से 21 मार्च तक इस टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर में किया गया था. सभी टीमों को पछाड़कर इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की. युवराज सिंह और युसूफ पठान की धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण इंडिया लीजेंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए.