छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हरेली के लिए प्रचलित धारणा को बदलेगी ये फिल्म, 'मैं दिया तै मोर बाती' - फिल्म निर्माता पवन तातेड़

छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार को लेकर लोगों में धारणा है कि इस दिन भूत प्रेत का वास होता हैं इस मिथ्या को दूर करने के लिए इस फिल्म का पूरा फोकस हरेली त्यौहार को लेकर किया गया है.

रेली के लिए प्रचलित धारणा को बदलेगी ये फिल्म, 'मैं दिया तै मोर बाती'

By

Published : Aug 6, 2019, 5:54 PM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध त्योहार हरेली को लेकर एक फिल्म बनाई जा रही है. ये 2020 में रिलीज होगी. फिल्म निर्माताओं का कहना है कि ये फिल्म पारिवारिक होने के साथ ही हॉरर और रोमांस से भी भरी हुई है.

हरेली के लिए प्रचलित धारणा को बदलेगी ये फिल्म, 'मैं दिया तै मोर बाती'

फिल्म का कॉन्सेप्ट हरेली
छत्तीसगढ़ में हरेली त्योहार को लेकर लोगों में धारणा है कि इस दिन भूत प्रेत का वास होता है. इस मिथ्या को दूर करने के लिए इस फिल्म का पूरा फोकस हरेली त्योहार को लेकर किया गया हैं, ताकि छत्तीसगढ़ के लोग हरेली त्योहार के बारे में अच्छे से जान सकें और समझ सकें.

इस फिल्म को भोजपुरी भाषा में भी बनाने का प्लान
इस फिल्म के निर्माता पवन तातेड़ और निर्देशक अभिषेक सिंह हैं. इस फिल्म में नायक का रोल दिलेश साहू और नायिका का रोल अनीकृति चौहान करेंगी. इस फिल्म को छत्तीसगढ़ी में बनाने के बाद इस फिल्म को भोजपुरी भाषा में भी बनाने का प्लान हैं.

फिल्म की शूटिंग धमतरी, रायपुर, दुर्ग, राजवांदगांव, बस्तर जैसी जगहों पर की जाएगी. बस्तर के चित्रकूट जलप्रपात पर भी इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी. साथ ही प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी इस फिल्म की शूटिंग होगी. फिल्म निर्माता पवन तातेड़ ने कई फिल्में बनाई हैं और जल्द ही उनकी आगामी फिल्म 'धमाल पर धमाल' जल्द ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details