छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने की सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात - छत्तीसगढ़ में शूटिंग के अपार संभावनाएं

फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की. इस दौरान तिग्मांशु धूलिया ने सीएम से छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण पर चर्चा की है.

cm bhupesh baghel
सीएम बघेल से मिले फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया

By

Published : Mar 30, 2022, 10:25 AM IST

रायपुर:मशहूर फिल्म डायरेक्टर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु ने सीएम बघेल से फिल्म निर्माण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें:रायपुर NIT स्कॉलर्स टीम ने बनाई सोलर गन्ना जूस मशीन, चाहें तो जूस निकालें या चलाएं पंखा-लाइट

छत्तीसगढ़ में शूटिंग की अपार संभावनाएं:छत्तीसगढ़ में फिल्म नीति लागू होने के बाद से ही बॉलीवुड फिल्मों के अलावा अलग-अलग वेब सीरीज की शूटिंग छत्तीसगढ़ में हो रही है. छत्तीसगढ़ की फिल्म नीतियों से प्रभावित होकर बड़े-बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर छत्तीसगढ़ में फिल्म बनाने के लिए पहुंच रहे हैं. हाल ही में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित परिचर्चा के दौरान डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने छत्तीसगढ़ की फिल्में नीति की सराहना की थी.

छत्तीसगढ़ी सिनेमा पर हुई चर्चा:छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी और अन्य सुविधाओं को लेकर उन्होंने आने वाले समय में छत्तीसगढ़ी सिनेमा और यहां के स्थानीय कलाकारों के भविष्य को लेकर भी बातचीत की है.

छत्तीसगढ़ी फिल्म नीति (Chhattisgarhi Film Policy) लागू होने के बाद प्रदेश में फिल्म उद्योग (film industry) और उससे जुड़े कलाकार टेक्नीशियन निर्माता-निर्देशक सभी को लाभ मिलेगा. इससे प्रदेश में बेहतर रोजगार के अवसर पैदा होंगे साथ ही फिल्म के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का नाम देश विदेश में एक अलग पहचान बनाएगा. छत्तीसगढ़ फिल्म नीति के तहत प्रदेश में फिल्म और धारावाहिक बनाने के लिए अलग-अलग वर्ग को अलग-अलग रियायत दी गई है. साथ ही फिल्म अवॉर्ड पाने वालों के लिए भी इस नीति में प्रावधान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details