छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ - film director praisied cm

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुभव सिन्हा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने को लेकर भूपेश बघेल सरकार की तारीफ की है. उन्होंने भूपेश बघेल के ट्वीट को रि-ट्वीट कर छत्तीसगढ़ सरकार और भूपेश बघेल की सराहना की है.

film-director-anubhav-sinha
निर्देशक अनुभव सिन्हा

By

Published : Apr 5, 2020, 6:57 PM IST

रायपुर: जाने-माने फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की है. बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुभव सिन्हा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने को लेकर भूपेश बघेल सरकार की तारीफ की है. उन्होंने भूपेश बघेल के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जिंदाबाद सर, कुछ राज्यों ने कमाल किया है.'

अनुभव सिन्हा ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ

आपको बता दें, छत्तीसगढ़ में कुल भर्ती 10 मरीजों में से सिर्फ तीन ही मरीज अभी कोरोना पीड़ित हैं, बाकी के मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं. इस बात पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह ट्वीट करते हुए प्रसन्नता जाहिर की थी और कहा कि 'छत्तीसगढ़ में आज 3 #COVID-19 पॉजिटिव मरीजों का पूर्णतः इलाज होने के बाद उन्हें AIIMS की ओर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. मैं आशा करता हूँ कि बचे हुए 3 भी जल्द स्वस्थ होकर घर वापस लौटेंगे.'

अनुभव सिन्हा बॉलीवुड के चर्चित निर्माता निर्देशक हैं, जिन्होंने फिल्म तुम-बिन, रा-वन और आर्टिकल-15, थप्पड़ जैसी फिल्मों को निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details