रायपुरः छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने अपने निवास कार्यालय में सोमवार को संस्कृति विभाग के कामकाज की समीक्षा बैठक ली. मंत्री भगत ने अधिकारियों को संचालनालय में फिल्म विकास निगम का सेल गठित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा बैठक में मैनपाट महोत्सव की तैयारी के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया है.
भगत ने बैठक में कहा कि 'प्रदेश के कलाकारों के लिए मानदेय निर्धारण के लिए समिति गठित की जाए. साथ ही समिति में राज्य के कलाकारों को भी शामिल किया जाना चाहिए. छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में होने वाले आयोजनों की सूची तैयार करने कहा है.
300 एकड़ में फिल्म सिटी
मंत्री भगत ने कहा कि 'पुरखौती मुक्तांगन के पास करीब 300 एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए नीति लगभग तैयार है और उसका परीक्षण किया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने सेल में प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही जरूरी उपकरण मुहैया कराने का निर्देश दिया है. वहीं फिल्म सिटी में लिए अन्य राज्यों से आनेवालों को सुविधा देने की भी बात कही है.