छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Airport Fight video viral: रायपुर एयरपोर्ट पर दो ट्रेवल एजेंसियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल - माना एयरपोर्ट

Raipur Airport Fight video viral: रायपुर के माना एयरपोर्ट पर दो ट्रेवल एजेंसियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पीले यूनिफॉर्म में कुछ महिलाएं एक अन्य महिला को पकड़कर पीट रही है.

Raipur Airport Fight video viral
रायपुर एयरपोर्ट पर मारपीट का वीडियो वायरल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2023, 8:27 PM IST

दो ट्रेवल एजेंसियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

रायपुर: रायपुर के माना एयरपोर्ट पर मारपीट का मामला सामने आया है. यहां दो ट्रेवल एजेंसी की कुछ महिलाओं ने एक अन्य महिला से साथ मारपीट की.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि कुछ महिलाएं एक अन्य महिला को पीट रही है. इस पूरे मामले में माना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. Raipur Airport Fight video viral

ये है पूरा मामला:ये पूरा वाकया रायपुर के माना एयरपोर्ट का है. यहां राहुल ट्रैवल एजेंसी और डब्लूटीआई ट्रैवल एजेंसी के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. ये पूरा वाकया मंगलवार का है. दोनों में सवारी बिठाए जाने और पार्किंग को लेकर मारपीट हुई है. मारपीट कर रही महिलाओं में कुछ महिला यूनिफॉर्म में दिखाई पड़ रही हैं. दोनों पक्षों में मारपीट होने के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ माना थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने देर रात को ही दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर लिया है.

राहुल ट्रैवल एजेंसी और डब्लूटीआई ट्रैवल एजेंसी के बीच सवारी बैठाए जाने और पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे. दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मारपीट और गाली-गलौज का केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.-भावेश गौतम, माना थाना प्रभारी

Bilaspur Tonhi Harassment Case: बिलासपुर में टोनही होने का आरोप लगाकर मारपीट, पीड़ित परिवार पहुंचा थाने
Youth Dies after brutally beaten in Durg: फिल्म देख रहे युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत! समर्थन में आए विजय बघेल और प्रेम प्रकाश पांडे
Prisoner Death In Kurud Police Station: धमतरी के कुरूद थाने में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप

बता दें कि दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है. वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कई महिलाएं पीले रंग के यूनिफॉर्म में है. ये महिलाएं एक अन्य महिला के बाल खींचकर उसकी पिटाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details