रायपुर:जिले के महिला थाने (Mahila Thana) में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद (Family Dispute) के चलते दो पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. उसी दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और गाली गलौज हुई. 4 से 5 लोग मिलकर एक पुरुष की पिटाई करते विडियो में दिख रहे हैं. जिस समय घटना हुई उस समय महिला थाने का स्टाफ भी वहां मौजूद था कुछ देर के बाद महिला थाने के स्टाफ के द्वारा दोनों पक्षों को शांत कराया गया तब जाकर मामला शांत हुआ. वहीं इस मामले को लेकर जब हमने महिला थाने के प्रभारी से बात कि, तो उन्होंने इसे छोटा मामला बताकर किसी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया.
महिला थाने में हुई मारपीट दो पक्षों में मारपीट
रायपुर के महिला थाने में पारिवारिक विवाद के चलते काउंसलिंग के दौरान मारपीट और गाली गलौज का यह कोई नया मामला नहीं है. कुछ साल पहले भी महिला थाने में काउंसलिंग के दौरान इस तरह की मारपीट और गाली गलौज का मामला सामने आया था. उसी तरह की घटना आज फिर देखने को मिली. काउंसलिंग के दौरान महिला थाने में हुई मारपीट और गाली गलौज के संबंध में जब हमने महिला थाना के प्रभारी ममता शर्मा अली से बात की तो उन्होंने इसे छोटी घटना बताते हुए किसी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया.
सूत्रों के मुताबिक नागेन्द्र देवांगन, धनेश देवांगन, सरिता देवांगन, यशवंत देवांगन और राजेश देवांगन इस विडियो में दिख रहे हैं. पूरी घटना थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ के सामने हुई. जिसके बाद वहां उपस्थित लोग और स्टाफ ने मुश्किल से छुड़ाया. पारिवारिक विवाद के चलते महिला थाना काउंसलिंग में उपस्थित हुए थे. ऐसा बताया जा रहा है कि महिला के भाइयों ने पीड़ित के साथ किसी बात को लेकर मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी.