रायपुर : राजधानी रायपुर में एक्सप्रेस वे के उद्घाटन को लेकर भाजपा और पुलिस बल के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. 8 अक्टूबर को होने वाले इस उद्घाटन को भाजपा कार्यकर्ता की ओर से जबरन 1 जुलाई को ही किया जा रहा था. इस वजह से पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में ही रोक लिया.
एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन को लेकर भाजपा और पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी - cg news
एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन को लेकर भाजपा और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई. इस हाथापाई के माहौल में भाजपा के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी मौजूद रहे.
दरअसल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के शासनकाल में बने एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को लेकर लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. कांग्रेस सरकार की ओर से उद्घाटन की तारिख 8 अक्टूबर तय की गई थी, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज जबरन उद्घाटन करने की कोशिश की.
मामले की सूचना पर पुलिस ने पहले ही सड़क बंद कर दी थी, जिसके कारण पुलिस और पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर धक्कामुक्की हुई. बाद में पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटाया. बता दें कि एक्सप्रेस वे राजधानी के सदाणी दरबार से स्टेशन चौक तक निर्मित किया गया है.