रायपुर: छत्तीसगढ़ वन विभाग में सोमवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई. राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा (IFS) के 50 अफसरों का तबादला कर दिया है. इसमें अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक(APCCF) से लेकर उप वन संरक्षक तक शामिल हैं. पिछले कुछ सालों में सबसे बड़ा तबादला हुआ है. वन विभाग के संयुक्त सचिव जगदीश सोनकर ने सोमवार को तबादलों का आदेश जारी किया.
50 आईएफएस अधिकारियों का तबादला, प्रधान मुख्य वन संरक्षक का भी हुआ ट्रांसफर - Chhattisgarh Forest Department
छत्तीसगढ़ वन विभाग में सोमवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई. राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा(IFS) के 50 अफसरों का तबादला कर दिया है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में वन विभाग में बड़े पैमाने ट्रांसफर किया गया है. आर्थिक, सांख्यिकी एवं स्कूल शिक्षा सचिव के पद पर कार्य कर रहे अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आशीष कुमार भट्ट को प्रतिनियुक्ति से वापस लिया गया है. अपर प्रधान वन संरक्षक वन्य प्राणी को नया रायपुर में नई तैनाती दी गई है. कौशलेंद्र कुमार अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्य कर रहे अधिकारी का स्थानांतरण कार्यकारी संचालक छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम में बतौर प्रतिनियुक्ति पर किया गया है.
1994 के आईएफएस एके विश्वास का स्थानांतरण अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी कार्यालय से अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान किया गया है. एसएसडी बड़गिया को अपर प्रधान मुख्य संरक्षक ऑफिस में भेजा गया है. अरण्य वर्मा को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक संयुक्त वन प्रबंधन कार्यालय अरण्य भवन में स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा 46 अन्य अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है.